SMS, Text Messages

If you enjoy reading short text messages i.e. SMS, browse through our collection and read thousands of SMS. Our large text message collection of funny, love, sad, happy, festivals etc is suitable for all occasions.

Latest SMS

Basant Panchami Messages In English

As harsh winter ends and mustard flowers bloom,
May your life sees no tough time or any gloom.
Happy Basant Panchami!

With nature’s resplendence all around, there’s song on every lip and romance is in the air.
May the beautiful melodies touch your life this Basant Panchami

With fragrant flowers and fluttering butterflies around,
soft breeze whispers in your ear – Happy Basant Panchami

All around are beautiful sights,
Flowers, birds, sweets and kites,
Basant Panchami truly delights!
Happy Basant Panchami!

Basant Panchami Sms In Hindi

जीवन का यह वसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत,
प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग।
वसंत पंचमी की बधाई!

लो बसंत फिर आई, फूलों पर रंग लायी,
बजे जल तरंग मन पर उमंग छायी लो वसंत फिर आई।

उड़े पतंग आस्मां में सबकी निराली
पीली, लाल, हरी, नीली और काली,
आओ मिलकर हम सब वसंत मनाएं,
द्वार पर अपने रंगीली रंगोली सजाएं।

इस वसंत पंचमी मां सरस्वती आपको हर वो विद्या दे जो आपके पास नहीं है,
जो है उस पर चमक दे जिससे आपकी दुनिया चमक उठे।
वसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं

वीणा लेकर हाथ में, सरस्वती हो आपके साथ में
मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन, हर वार
मुबारक हो वसंत पंचमी का त्योहाक
वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

Basant Panchami ka ye pyara tyohar,
Jeevan mein laaye khushiyan apaar,
Saraswati viraaje aapke dwar,
Shubh kaamna hamari karein sweekar,
HAPPY BASANT PANCHMI!

Peeli peeli sarson phooli
Peeli udey patang
Peeli peeli udi chunariya
Peeli pagdi ke sang
Galey laga ke dushman ko bhi
Yaar bana lo kahey malang…
Aaya jhoom ke basant!

Saraswati Namastubhyam
Varade Kaama Roopini
Vidhyarambam Karishyami
Siddhir Bavatu Me Sadha
Happy Basant Panchami

Saahas Sheel Hriday Mein Bhar De
Jeevan Tyaag Tapomar Kar De,
Sanyam Satya Sneh Ka Var De
Maa Sarswati Aapke Jivan Mein Ullas Bhar De
Happy Basant Panchami…

Hanuman Jayanti Text Messages

Hanuman is an ardent devotee of god Rama,
and is worshiped for his unflinching devotion to the God.
Happy Hanuman Jayanti

Jai Veer Hanuman
Jai Pawan Putra Hanuman
Wishing you all A Very Happy Hanuman Jayanti

Let us pray Anjaneya Swami on this auspicious occasion of Hanuman Jayanti
and get blessing to become successful in life.

आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की,
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की

निराश मन में आशा तुम जागते हो,
राम जी के नाम को सबको सुनाते हो
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे,
नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे
हनुमान जन्म दिवस की शुभकामना

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी,
हैप्पी हनुमान जयंती

जिनके मन में है श्री राम
जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान
ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान,
हनुमान जयंती की बधाई

बोले-बोले हैं हमसे हनुमान
बोलो भक्तों मिलकर जय-सिया राम,
दुनिया रचने वाला भगवान है
संकट हरने वाला हनुमान है,
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई

Janmashtami Sms In Hindi Font

माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया।

माखन चोर नन्द किशोर,बांधी जिसने
प्रीत की डोर हरे कृष्ण हरे मुरारी,पूजती
जिन्हें दुनिया सारी, आओ उनके गुण
गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये.

कृष्ण जिनका नाम, गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को हम सब का
प्रणाम, जन्माष्टमी की हार्दिक
शुभकामनाएँ एवं कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई.

नन्द के घर आनन्द भयो,
जो नन्द के घर गोपाल गयो,
जय हो मुरलीधर गोपाल की,
जय हो कन्हैया लाल की।

गोकुल में जो करे निवास,
गोपियों संग जो रचाये रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे हमारे किसन कन्हैया।

कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार,
कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से संसार,
मुबारक हो आपको, जन्माष्टमी का त्यौहार।

माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीदे, कृष्ण का प्यार,
मुबारक हों आपको, जन्माष्टमी का त्यौहार।

राधा की चाहत है कृष्णा,
उसके दिल की विरासत है कृष्णा,
चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा,
दुनिया तो फिर भी कहती है,
राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा।

हम भी तेरी मोहनी मूरत दिल में छिपाये बैठे
है, तेरी सुन्दर सी छवि आँखों में बसाये बैठे
है; इक बार बांसुरी की मधुर तान सुनादे कान्हा,
हम भी एक छोटी सी आस जगाये बैठे है।

बंसी बजाकर सबको है नचाया, माखन चुराकर
भी खूब है खाया, जिसने दुनिया को खुशी
से जीना सिखाया, उस कान्हा के जन्मदिन
का त्यौहार है आया। हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी।

पलकें झुकें और नमन हो जाए, मस्तक झुके
और वंदन हो जाए, ऐसी नज़र कंहाँ से लाऊँ,
मेरे कन्हैया कि आप को याद करूँ
और आपके दर्शन हो जाए। जय श्री कृष्णा।

राधा की भक्ति, मुरली की मिठास, माखन
का स्वाद और गोपियों का रास, सब मिलके
बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास। नन्द
के घर आनंद भयो, हाथी घोड़ पालकी,
जय कन्हैया लाल की! शुभ जन्मआष्टमी!

आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को,
आओ मिलकर करें उनका गुणगान!
जो सबको राह दिखाते हैं, और सबकी
बिगड़ी बनाते हैं! शुभ जन्मआष्ट्मी!

श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये,
आप खुशियो के दीप जलाये, परेशानी
आपसे आँखे चुराए, कृष्ण जन्मोत्सव
की आपको शुभकामनायें हैप्पी जन्माष्टमी

देखो फिर कृष्ण जन्माष्टमी आयी हैं,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बड़ाई हैं
कान्हा की लीला हैं सबसे प्यारी,
वो दे तुम्हे दुनिया भर की खुशिया सारी

गाय का माखन, यशोधा का दुलार,
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार।
सावन की बारिश और भादों की बहार,
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।

लोगो की रक्षा करने
एक उंगली पर पहाड़ उठाया
उसी कन्हैया की याद दिलाने
जन्माष्टमी का पावन दिन आया

कन्हैया की महिमा कन्हैया का प्यार
कन्हैया में श्रद्धा कन्हैया से संसार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार
बोलो राधे राधे।

प्रेम से कृष्णा का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्ण आराधना में इतना लीन हो जाओ
उनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी

Category: Janmashtami SMS

Maha Shivratri Sms in Hindi Font

शिव शंकर बेड़ा पार करो
हम भक्तो का उद्धार करो
सब कष्ट क्लेश कर दो दूर
हम सब पे उपकार करो!
जय महादेव

ओम में ही आस्था ओम में ही विश्वास
आप सब को खुश रखे भगवान भोलेनाथ
श्रावण मास की शुभकामनायें

मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा है,
आज अगर मैं खुश हूँ तो यह
एहसान भी तुम्हारा है!
थामा हुआ है हाथ मेरा
आपने मुझको मालूम है,
मेरे हर पल हर लम्हे में मेरे
भोलेनाथ, प्यार तुम्हारा है!!
जय जय भोलेनाथ!

आई है शिव जी की रात्रि,
करेंगे शिव जी का जाप,
करेंगे कामना समृद्धि की,
मिट जायेंगे सारे पाप,
महा शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ

शिव की बनी रहे आप पर छाए,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया.
शिवरात्रि की ढ़ेरो बधाई|

मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव का नाम लिये जा
शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम कि जा
शिव शिव शिव ऊँ: नम: शिवाय
शिव शिव शिव

जिनके रोम-रोम में शिव हैं
वही विष पिया करते हैं ,
जमाना उन्हें क्या जलाएगा ,
जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं….
जय भोलेनाथ

मैँ और मैरा Bholenath
दोनो ही बङे भुलक्कङ है.
वो मेरी गलतियां भूल जाते है
और मै उनकी मेहरबानियों को..

शिव की शक्ति शिव की भक्ति,
ख़ुशी की बहार मिले शिवरात्रि के पवन अवसर पर,
आपको ज़िन्दगी की एक अच्छी नई शुरुवात मिले,
हैप्पी शिवरात्रि

बाबा से दुआ करते है की वो आपको
वो सारी खुशियाँ दे जो आप
चाहते हैं, बाबा का हाथ सदा आपके
शीश पर बना रहे Happy Maha shivratri

शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,
आओ भगवान शिव का नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।

खुल चूका है नेत्र तीसरा
शिव शम्भू त्रिकाल का,
इस कलयुग में वो ही बचेगा
जो भक्त होगा महाकाल का

मुझे अपने आप में कुछ यु बसा लो…
के ना रहू जुदा तुमसे,
और खुद से तुम हो जाऊ…
जय भोलेनाथ

बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है
भक्तो पे दर्श दिखता हरी का प्यारा नाम है
शिव जी की जिसने दिल से है की पूजा
शंकर भगवान ने उसका सवारा काम है!
हेप्पी शिवरात्रि!

काल की आँखो में आँखे डाल के वही देख सकता है,
जिसकी निगाहो मै #महाकाल बसते है..
।। हर हर महादेव ।।

जगह-जगह में शिव हैं हर जगह में शिव है,
है वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं,
आप सभी को महा शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाए..!

भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको,
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको,
आप करे अपनी जिन्दगी में खूब तरक्की,
और हर किसी का प्यार मिले आपको.
जय भोले शिव शंकर बाबा की जय

शिव की महिमा अपरम्पार!
शिव करते सबका उधार,
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे,
और भोले शंकर आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ भर दे.
ॐ नमः शिवाय हैप्पी महाशिवरात्रि

Category: Mahashivratri SMS