SMS, Text Messages

If you enjoy reading short text messages i.e. SMS, browse through our collection and read thousands of SMS. Our large text message collection of funny, love, sad, happy, festivals etc is suitable for all occasions.

Latest SMS

25 Best Durga Puja SMS In Hindi

जब संकट कोई आए,
तू ले मईया का नाम,
तेरे पुरण होंगे काम,
जब व्याकुल मन घबराए,
तू ले मैया का नाम,
तेरे पूर्ण होंगे काम।।

मिलता है सच्चा सुख केवल,
मैया तुम्हारे चरणों में,
यह विनती है हर पल मैया,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में

मैया बुलाले नवराते में,
नाचेंगे हम सब जगराते में,
माँ की मूरत बस गई आँखो में,
नाचेंगे हम सब जगराते में।।

चलते चलते राह में भटके,
काम कोई जब तेरा अटके,
हर दुःख का यही उपाय,
तू ले मईया का नाम,
तेरे पूर्ण होंगे काम।।

तेरी कृपा से मैया,
हर काम हो गया,
काम तूने किया,
मेरा नाम हो गया।।

सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।

जगत पालन हार है माँ
मुक्ति का धाम है माँ
हमारी भक्ति का आधार है माँ
हम सबकी रक्षा की अवतार है माँ

लक्ष्मी जी का हाथ हो
सरस्वती जी का साथ हो
गणेश जी का निवास हो
माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो
आपके जीवन में हमेशा प्रकाश हो
हैप्पी चैत्र दुर्गा पूजा

माँ दुर्गा की असीम कृपा से आप सबका
जीवन सदा हँसता मुस्कुराता रहे
इसीलिए प्रेम से बोलो जय माता दी
हैप्पी नवरात्री

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार
हर्षित हुआ मन
पुलकित हुआ संसार
नन्हें नन्हें क़दमों से
माँ आये आपके द्वार

ये है कामना हमारी माँ दुर्गा से
आपके जीवन में
सुख
समृद्धि
अच्छा स्वास्थ्य
धन और यश की बरसात हो

माता दुर्गा आप और आपके परिवार को
सुख, समृद्धि, अच्छा स्वास्थ्य, भक्ति और शक्ति प्रदान करें
हैप्पी नवरात्री

हमको था इंतज़ार वो घड़ी आ गई
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
होगी अब मन की हर मुराद पूरी
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई

माँ का त्‍यौहार आया है
अगणित खुशियाँ लाया है
हर मनोकामना पूरी हो आपकी
वरदानी का आशीष छाया है

माँ की ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दिलो को मर्म मिलता है
जो भी जाता है माँ के द्वार
कुछ न कुछ जरुर मिलता है

जय माता दी
माँ का दरबार सजा दो
प्रेम से संसार सजा दो
ज्योति जलेगी जब माँ के नाम की
अपने बुरे विचार जला दो

माँ भरती झोली खाली
माँ अम्बे वैष्णो वाली
माँ संकट हरने वाली
माँ विपदा मिटाने वाली
माँ के सभी भक्तों को
नवरात्रि की शुभकामनायें

माँ दुर्गा के कदम आपके घर में आएं
आप खुशियों से नहाएं
परेशानियां आपसे आँख चुराएं
दुर्गा पूजा की आपको ढेर सारी शुभकामनायें

नवरात्री के इस पावन अवसर पर माँ नैना देवी
आपके नैनों की रक्षा जरूर करें
माँ चिंतपूर्णी आपकी सभी चिन्ताएं दूर करें
और माँ मनोकामना देवी आपकी सभी मनोकामना को पूरा करें

जहाँ जहाँ कदम पड़े वहां फूल खिलें
जहाँ जहाँ माता रानी आये वहां सब को खुशियां मिलें
इस नवरात्रि माता करे आप पर कृपा
और आपको खूब सुख संपत्ति मिले

र्षित हुआ मन
पुलकित हुआ संसार
नन्हें नन्हें कदमों से
माँ आये आपके द्वार
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार

नवरात्रि है पूजा संकल्प की
आत्मा- शक्ति की
कभी ना हार मानने वाली प्रवर्ति की
निराशा में आशा की किरण की
अपनाकर नवरात्र को सफल बनायें

हे माँ अम्बे,
अपने भक्तों पर अपना हाथ रखना
नवरात्री के सुबह दिन पर हम सब आपकी शरणों में रहें और
इस 9 दिनों तक आपकी सेवा पूजा और भक्ति करें

देवी के कदम आपके घर में आएं
आप खुशहाली से नहाएं
परेशानियां आपसे ऑंखें चुराएं
नवरात्री की आपको शुभकामनायें

माँ की आराधना का ये पर्व है
माँ के नौ रूपों का भक्ति का पर्व है
बिगड़े काम बनाने का पर्व है
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है

Category: Durga Puja SMS

Durga Ashtami Text Messages

सच्चा है माँ का दरबार
मैया सब पर दया करती समान
मैया है मेरी शेरोंवाली
शान है माँ की बड़ी निराली
हैप्पी दुर्गा अष्टमी

क्या है पापी क्या है घमंडी
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया
झोली भरके सभी है जाते
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक बधाई

हर पल ख़ुशी कदम चूमे
दुर्गा अष्टमी में हम सब मिलकर झूमे
हो न कभी आपका दुःख से सामना
यही है आपको दुर्गा अष्टमी की शुभकामना

सच्चा है माँ का दरबार
मैया सब पर दया करती समान
मैया है मेरी शेरोंवाली
शान है माँ की बड़ी निराली
हैप्पी दुर्गा अष्टमी

माँ की आराधना का यह पर्व है
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं
शुभ दुर्गा अष्टमी

लाल रंग की चुनरी से
सजा माँ का दरबार
हर्षित हुआ संसार
माँ आये आपके द्वार
मुबारक हो आपको
दुर्गा अष्टमी का त्यौहार

माँ भरती झोली खाली
माँ अम्बे वैष्णो वाली
माँ संकट हरने वाली
माँ विपदा मिटाने वाली
माँ के सभी भक्तो को
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं

माता रानी वरदान ना देना हमें
बस थोडा सा प्यार देना हमें
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें
आप सब को दुर्गा अष्टमी की शुभ कामनायें

चाँद की चांदनी, बसंत की बहार
फूलो की खुशबू, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दुर्गा अष्टमी का त्यौहार
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार

पग पग में फूल खिले
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले
कभी न हो दुखों का सामना
यही है दुर्गा अष्टमी की शुभकामना
जय माता दी

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
होगी अब मन की हर मुराद पूरी
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई
जय माता दी

जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी,
करते हे हाथ जोड़कर माँ दुर्गा से विनती
की आपकी हर मनोकामना हो पूरी
हैप्पी दुर्गा अष्टमी

शेरों वाली मैया के दरबार में
दुःख दर्द मिटाये जाते हैं
जो भी दर पर आते हैं
शरण में ले लिए जाते हैं
हैप्पी दुर्गा अष्टमी

Category: Durga Ashtami SMS

Durga Ashtami Sms In Hindi Font

सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस माँ के चरण में
हम है उस माँ के चरणों की धूल
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल
शुभ दुर्गा अष्टमी

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार
हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार
गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार
मुबारक हो आपको दुर्गा अष्टमी का त्यौहार

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊ
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊ
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना
शुभ दुर्गा अष्टमी

माँ की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुकून मिलता हैं
जो भी जाता है माँ के दरबार में
कुछ ना कुछ जरूर मिलता हैं।
शुभ दुर्गा अष्टमी

जगत पालन हार है माँ
मुक्ति का धाम है माँ
हमारी भक्ति का आधार है माँ
हम सब की रक्षा की अवतार हैं माँ
हैप्पी दुर्गा अष्टमी

दूर की सुनती है
माँ पास की सुनती है
माँ तो आखिर माँ है
माँ तो हर मजबूर की सुनती हैं।
हैप्पी दुर्गा अष्टमी

रद्धा भाव कभी कम ना करना
दुःख में हँसना गम ना करना
घट-घट की माँ जानन हारी
हर लेंगी सारी पीड़ा तुम्हारी
शुभ दुर्गा अष्टमी

सरस्वती का हाथ हो माँ गौरी का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो !
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं

माता न मैं पैसा चाहूँ
न मैं चाहूँ तुमसे ऊँचा पद
बस मुझको अपना प्यार देना माँ
आशीर्वाद मिले तेरा है मेरी ये हद

चारों और है छाया अँधेरा
कर दे माँ रोशन जीवन मेरा
तुझ बिन कौन यहाँ है मेरा
तू जो आये सामने हो जाये सवेरा
हैप्पी दुर्गा अष्टमी

जग सारा है माँ तेरे चरणों में
रखना सदा हमे अपनी शरण में
सर पर हम रखें चरणों की धूल
आओ मिलकर चढ़ाएं माता के फूल
शुभ दुर्गा अष्टमी
है चारों और माता के चर्चे हजार
आओ सब मिलकर चलें दरबार
किरपा माँ की हम पर होने लगी
जंगमग ज्योति माँ तेरी जगने लगी
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं

माता तेरे 9 रूप से है 9 भुजाएं
1 से मिले बल
2 दे बुद्धि
3 से मिले ऐश्वर्य
4 दे हमें सुख
5वीं भुजा देती स्वास्थ्य
6 देती भक्ति
7 देती है अभिजीत
8 भुजा है देती निर्भीकता
9 करे सम्पन्नता प्रदान

होकर सिंह पर सवार माता आई है
था हमें इंतज़ार वो घड़ी आई है
कोई गम ना आये मेरी जिंदगी में
खुशियाँ नसीब हो आपकी जिन्दगी में
दुर्गा अष्टमी की बधाई

जन्म-जन्म हाथ सर पर आपका रहे
जीवन में मेरे सदा सुख की धारा बहे
सुहाना प्यारा पर्व माँ का आया है
हमारे लिए हजारों खुशियाँ लाया है

जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी
करते हे हाथ जोड़कर माँ दुर्गा से विनती
की आपकी हर मनोकामना हो पूरी
हैप्पी दुर्गा अष्टमी

दिल मेरा झूमे माता के दरबार में
मैं तो हुई दीवानी माता के प्यार में
अब मुझको नहीं टेंशन कल होगा क्या
क्योंकि हर पल बरसे मुझ पर माँ की दया

खुशियाँ और आपका जनम जनम का साथ हो,
हर किसी की जुबान पर आपकी हसी की बात हो.
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सर पर माँ दुर्गा का हाथ हो.
Happy Durga Ashtami

Category: Durga Ashtami SMS

Eid al-Adha Messages

Today I Pray That:
Happiness Stays At Your Door;
May It Knock Early And Stay Late;
And Leave The Gift Of Allah’s Love;
Peace, Joy and Good Health Behind!
Best Wishes for a Happy Eid!

Eid ul adha is eid of sacrifice,
and commitment to Allah’s orders,
May Allah bless us with the same in all circles of life,
and help all amongst us,
who are helpless,worried,
and waiting for his rehmat,
Ameen.Eid Mubarak

Not to eat anything before the sacrifice.
To recite Takbiraat on the way to and from the Masjid.
The whole family including women and children should go for Eid prayer.

Lets learn something new.
Let’s value food. Understand that there are people out there dying of hunger.
May Allah help us.
Eid-ul-adha Mubaarak.

Our Eid has come
To bring us peace, love….To charish our life
It is the time We muslims came together
Shoulder to shoulder
It is the time We muslims
Share our love, believe
Eid Mubarak

About 1 billion animals killed each day
by KFC, McDonalds, Burger King etc to feed rich
and make money, and no one bats an eye
During EID, Muslims sacrifice them to feed the poor
for free, and everyone loses their mind.

As you recite your prayers on Eid ul adha,
may Allah bless you all and your wishes come true…

Neither the flesh nor the blood of your sacrifices reaches God,
but it is the righteous motive underlying them that reaches him.
Happy Eid ul adha

As you pray to Allah..
and offer your sacrifices in the true spirit
of Eid ul adha..
Here’s helping that all your wishes
be fulfilled and prayers be granted!

On the holy occasion of
Eid-ul-adha that celebrates the Hajj
May you be filled with
happiness and may every step of your journey through life
be blessed by Allah!

The history of eid ul azha as narrated in holy Quran:
“we (ALLAH) made him (Abraham) chaste in tis world and hereafter; he(Abraham) is most unquestionably among the virtuous. When his Lord said to him: “submit”, he said “I submit myself to the Lord of the Worlds.”
Subhan Allah! May Allah help us retain the virtuous path on this Eid ul azha and eids to come after! Amen!

Read Below To Know What Eid-Ul-Adha
Is Called In Different Languages……
In Arabic It Is Eid-Ul-Adha.
In Hindi It Is Bakra-Eid
In Persian It Is Eid-E-Qurban
In Turkish It Is Kurban Bayrami

Different Names But Only One Goal,
Willingness To Sacrifice
In The Path Of Allah.
Eid Mubarak!!

I put my trust in Allah, my Lord and your Lord! There is not a moving creature, but He has a grasp of its forelock. Verily, my Lord is on the straight path [the truth]. (Koran 11:55-56)

On Eid-ul-Adha, wishing that Allah be your guide and show you the right path in everything you do. Eid Mubarak

Asslaamu Alaikum Warahmatullahi Wa Barakatuh, On behalf of the entire crew of the enlightenment into Islam Centre, we would like to wish you and your family on the joyous occasion of Eid Ul Adha. Eid Mubarak

Allah is the creator, Allah is the initiator and also the designer. To him belongs the whole world. Abide in him.
Happy Eid ul- Adah

Category: Eid SMS

Eid al-Adha Sms

Phoolon ki tarah haste raho
Bhanwaron ki tarah gungunao
Allah ka ho naam labon par
Jamkar ye Eid manao!
Eid Mubarak!

Aaj se Amiri Garibi k fasle na rahen,
Har Insan ek duje ko aapna bhai kahe,
Aj sub kuch bhool ka aa gale lag ja,
Mubarak ho tuje yeh EID-UL-AZHA.

Suraj ne bheji hai roshani kirnon me
Phoolon ne bheji hai mahak hawaon me
Aap Eid ke chaand se jagmagaate rahen
De asar itna khuda hamaari duaaon me
EID MUBARAK

Eid ke khoobsurat chaand ka ho yahi paigaam
Mulk me ho ekta aur bhaichaare ki ho ajaan
Sajde hon qubool mohabbat ke, bhoolen hum bair
Gujhiyon aur siwaiyon se saje meethi muskaan
Eid Mubarak

Mere mulk ki kuchh aisi hawa ho
Behti har taraf sirf mohabbat ho
Mandir- masjid ke jhagde na ubharen
Qubool kare Khuda sabke sajde!
Eid Mubarak

Door hain ya paas hain
Meri duaayen sadaa aapke saath hain!
Allah ka haath sadaa aapke sar par rahe!
Eid ki Mubarakbaad!

Allah Hu Akbar, Allah Hu Akbar, Allah Hu Akbar…
Is your recipe your prayers on Eid Ul Adha,
May Allah bless you all and your wishes come true…
Eid Ul Adha Mubarak

कभी न मिल सके, ईद में नज़रें ही मिला लो…
हाथ मिलाने से क्या होगा, सीधे गले ही लगा लो!

कुछ मसर्रत मजीद हो जाए
इस बहाने से ईद हो जाए
ईद मिलने आप जो आए
मेरी भी ईद, ईद हो जाए!

साल में एक बार आती है ईद,
खुशियां हजार लाती है ईद
मोमिन के लिए तोहफा है ईद,
बच्चों के लिए ईदी है ईद!

अल्लाह की रहमत छाई है
खुशियां कितनी लाई है
कयामत ने बात दोहराई है
देखो फिर से ईद है!

ईद का दिन है गले आज तो मिल ले ज़ालिम
रस्में दुनिया भी है, मौका भी है, दस्तूर भी है…

Aaj Khuda ki hum par ho Meharbani,
Karde maf hum logo ki sare Naformani,
Eid Ka din aj aao milka kare yahi wada,
Khuda ka hi raho mai hum chalange sada.
Sare Musalman ko BAKRA EID MUBARAK

Hazrat Ali Razzi Allah Taala Anha Se Ek Yahodi ne sawal kia
Wo konse 4 jandar hen jo bagher Maa k peda hoe.
Or dunia me sans bhe le rahe hen
Ali Razzi Allah Taala Anha ne Jawab dia :
1)Hazrat Adam Alaihi Islam
2)Hazrat saleh Alaihi Islam ki oontni
3)Hazrat moosa Alaihi Islam Ka Assa
4) Hazrat Ismail Alaihi Islam ki jagah qurbani k liye ane wala dumba

May Allah’s rahmat shine on us and help us discover newer opportunities for growth and success.
Wishing you a blessed Eid-ul-Adha

Wishing you the brightest Eid so far… May Allah Tallah keeps showering his blessings over you and family…
Eid Mubarak

Eid is the best time to forgive and forget all the past misdeeds and concentrate on a better and happier future. May allah bless all of us with wisdom and unconditional love.

Warm wishes of Eid-ul-fitr are just being sent your way decorated with lots of sweet and sour memories to make it complete. Ameen!! Eid Mubarak

On Eid-ul-Adha, wishing that your sacrifices are appreciated and your prayers are answered by the almighty. Have a blessed Eid-ul-Adha

Category: Eid SMS