Navratri Hindi SMS
हो जाओ तैयार, मां अम्बे आने वाली है,
सजा लो दरबार मां अम्बे आने वाली हैं,
तन, मन और जीवन हो जाएगा पावन,
मां के कदमों की आहट से गूंज उठेगा आंगन
नवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो….
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
खुशी आप सबको इतनी मिले, कभी ना हो दुखों का सामना, यही है हमारी तरफ से, आपको नवरात्रि की शुभकामना… शुभ चैत्र नवरात्रि
मां की आराधना का पर्व है, मां के नौ रूपों की भक्ति का पर्व है, बिगड़े काम बनाने का पर्व है, भक्ति का दीप दिल में जलाने का पर्व है चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं
मां भरती है झोली खाली, मां अंबे वैष्णो वाली, मां संकट हरने वाली, मां विपदा मिटाने वाली. मां के सभी भक्तो को … चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं
आया है मां दुर्गा का त्योहार, मां आप और आपके परिवार पर… सदा अपनी कृपा बनाए रखें, नवरात्रि के पावन पर्व पर यही दुआ है हमारी. चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं
माता आई है, खुशियों के भंडार लाई हैं, सच्चे दिल से मांग कर तो देखो, मां की तरफ से कभी ना नहीं होगी, प्रेम से बोलो जय माता दी. चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं
आपको और आपके परिवार को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
माँ जगदम्बा की कृपा से आपको
उत्तम स्वास्थ्य, खुशी, शांति, संतोष मिलें
यही है मां भवानी के चरणों में प्रार्थना!
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई,
नवरात्रि की शुभकामनाएं
चांद की चांदनी, बसंत की बहार,
फूलों की खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको नवरात्र का त्योहार,
नवरात्र की शुभकामनाएं!
आपके घर में माँ शक्ति का वास हो आपके हर संकट का नाश हो आपके घर में सुख समृद्धि का वास हो। नवरात्रि की आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाये।
सुख, शान्ति एवम समृध्दि की मंगलमय कामनाओं के साथ आप एवं आपके पूरे परिवार को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।
नव दीप जले, नव फूल खिले, नित नयी बहार मिले, नवरात्रि के इस पावन पर्व पर आपको माता रानी का आशीर्वाद मिले।
इस नवरात्रि मां दुर्गा आपको सुख समृद्धि वैभव और ख्याति प्रदान करें। जय माता दी। नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।
Maa bharti jholi khali!
Maa Ambe Vaishno wali!
Maa Sankat harna wali!
Maa Vipda Mitane wali!
Maa ke sabhi bhakto ko Navratri ki Hardik Subh Kamnayen!