Forget Messages In Hindi Font
सवेरा क्या हुआ आप सितारों को भूल गए,
सूरज क्या आया आप चाँद को भूल गए,
गुजरे क्या कुछ पल हमारे बिना,
आप तो हमारा नाम ही भूल गए…
काफी दिनों से
कोई नया जख्म नहीं मिला;
पता तो करो..
“अपने” हैं कहां ?
चेहरा भूल जाओगे तो शिकायत नही करेंगे,
नाम भूल जाओगे तो गिला नही करेंगे,
हमे मालूम है के आप बीझी रहते हो,
पर हमे भूल जाओगे तो माफ़ नही करेगे|
दुनिया में रहने के लिए दो ही जगह अच्छी है ,
किसी के ‘दिल’ में या किसी की दुआ मे .
दिल तो हमारे नसीब नही, बस दुआ मे याद रखना!
रातों को चलती रहती है मोबाईल पर उँगलियाँ,
सीने पर किताब रखकर सोए ज़माना गुज़र गया….
डरते है आग से कही जल ना जाए,
डरते है ख्वाबों से कही टूट ना जाए,
लेकिन सबसे ज़्यादा डरते है आप से,
कही आप हमे भूल ना जाए…
दुनिया भर की यादो में हमे न भुला देना,
जब याद आये तो मुस्कुरा लेना,
ज़िंदा रहे तो ज़रूर मिलेंगे वरना,
दीवाली के दियो में 1 दिया हमारा भी जला देना…
रात का अँधेरा सुबह में बदल गया,
तेरा ख्वाब ख्यालो में बदल गया,
अब तो याद करले..
तुझ बिन एक पल मेरा सदियो में बदल गया..
बिखरे रिश्तो को कोई रूप दे दो,
खिलते फुलों को थोडी धूप दे दो,
आपकी याद आयी है तो SMS किया हमने,
आप भी हमारी याद आने का कोई सबूत दे दो……..
हो गए हो नाराज़ ऐसा हमे लगता है,
हो गए हो दूर ऐसा हमे लगता है,
थोडा याद हमे भी किया करो यार,
हम अकेले रह गए ऐसा हमे लगता है..!
दिल को दिल्लगी से बचाया नहीं जाता,
किस्मत से अपना दामन छुड़ाया नहीं जाता,
सुना है लोग खुदा को भूल जाते है,
हम से तो एक भी शख्स भुलाया नहीं जाता…
कुछ रोशन है ज़िन्दगी तेरे आने से,
कुछ बहकी सी है फ़िज़ा तेरे आने से,
तू मुक़द्दर है मेरे प्यार का,
झूम उठा हैं मेरा दिल तेरे आने से,
अब आये हो तो कभी लौट कर मत जाना,
टूट कर बिखर जाउंगी तेरे चले जाने से…
ये वादा है हमारा,
ना छोडेंगे कभी साथ तुम्हारा,
जो गये तुम हम को भूल कर,
ले आयेंगे पकड कर हाँथ तुम्हारा…
दोस्ती करके हमे भूल न जाना,
हम आपको भूल जायेंगे ये ख्याल दिल में ना लाना,
हम दिल जान से आपको चाहते है ये ख्याल रखना…
भूल से कोई भूल हुई तो भूल समझ
कर भूल जाना.
;
;
;
;
;
अरे भूलना सिर्फ भूल को, भूल से भी
हमें न भूलना….!!!
मशहूर होना पर मगरूर ना होना,
कामयाबी के नशे में चूर ना होना,
मिल जाये सारी कायनात आपको मगर,
इसके लिए कभी अपनों से दूर ना होना!
क्या इतना दिल दुखाया था मैंने
की धीरे धीरे तुमने
हमे याद करना तक छोड़ दिया…