Glance through our Shayari Section and find the perfect Shayari to share on your social media account or to dedicate it to your near and dear ones. We have a wide range of heart touching Shayaris that are true to one’s feelings or emotions.
क्यूं इतने लफजो में मुझे चुनते हो,
इतनी ईंटें लगती है क्या एक खयाल दफनाने में?
होंठ झुके जब होंठों पर,
साँस उलझी हो साँसों में,
दो जुड़वा होंठों की, बात कहो आँखों से!
कि गहरी वादियाँ ख़ाली कभी नहीं होतीं,
ये चिलमन बारिशों की भी उठा दूँगा, जब आओगे!
मैंने दबी आवाज़ में पूछा – “मुहब्बत करने लगी हो?”
नज़रें झुका कर वो बोली – “बहुत”
एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद,
दूसरा सपना देखने के हौसले को ‘ज़िंदगी’ कहते हैं!
आज हर ख़ामोशी को मिटा देने का मन है,
जो भी छिपा रखा है मन में लूटा देने का मन है!
सुनो, जब कभी देख लुं तुम को,
तो मुझे महसूस होता है कि दुनिया खूबसूरत है!
ना जाने किस तरह का संग-तराश था वो भी।
मुझे इस तरह तराशा है, के पाश-पाश हो गए हैं।।
चुप चाप सा ये कमरा मेरा और रोशन ताक जहाँ बल्ब जल रहे है,
खामोश बेजुबान जो बस जलना जानते है,
किसी की याद में..!!
ऐ इश्क़ दिल की बात कहूँ तो बुरा तो नहीं मानोगे,
बड़ी रहत के दिन थे तेरी पहचान से पहले!
बस में हो ना हो, तुमसे प्रेम ना करना सबसे बेहतर निर्णय है मेरे जीवन का, निर्णय था..!! शायद..!!
एक मिनट में जिंदगी नहीं बदलती,
पर एक मिनट सोच कर लिया हुआ फैसला,
पूरी जिंदगी बदल देता है.
तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है ,
ए दोस्तों…..
लेकिन पूरी उसकी ही होती है जो तक़दीर लेकर आता है!
तेरे वादे का तू जाने मेरा वो ही इरादा है..!!
जिस दिन साँस टूटेगी उसी दिन आस टूटेगी..!!
जादू हैं उसकी हर एक बात में,
याद बहुत आती है दिन और रात में,
कल जब देखा था मेने सपना रात में,
तब भी उसका ही हाथ था मेरे हाथ में!