Glance through our Shayari Section and find the perfect Shayari to share on your social media account or to dedicate it to your near and dear ones. We have a wide range of heart touching Shayaris that are true to one’s feelings or emotions.
आर्मी तो हे देश की शान
जिन्दादिली हे जिसकी पहचान।
सीमा नहीं बना करतीं हैं
काग़ज़ खींची लकीरों से,
ये घटती-बढ़ती रहती हैं
वीरों की शमशीरों से।
ये जो थोड़ा तुम्हें सुकून है,
इस के पीछे वर्दी
वालों का खून है।
वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं।
फौजी भी कमाल के होते हैं,
जेब के छोटे बटुए में परिवार
और दिल मे सारा हिंदुस्तान रखते हैं।
हम चैन से सो पाए इसलिए ही वो सो गया,
वो फौजी ही था जो आज शहीद हो गया।
शेर सा जिगर और गजब
के शौक रखता हूँ,
अपने देश के खातिर
हथेली पर जान रखता हूँ।
सरहद पर एक फौजी
अपना वादा निभा रहा हैं,
वो धरती माँ की मोहब्बत
का कर्ज चुका रहा हैं।
नहीं समझ पा रहा हूँ कैसे करू तारीफ आपकी वो लफ्ज नहीं है मेरे पास
जो एहमियत बता
सके आपकी।
दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है, मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है ।
भूखा नहीं सोया कभी मजबूर बनकर अपने सपने बेचकर खिलाया बाप ने मजदूर बनकर
मेरा वजूद, मेरी पहचान,
मेरी जिंदगी सब आपसे ही है पापा
कभी गुस्सा, तो कभी प्यार, यही हैं पापा के प्यार की पहचान ।
मतलब की इस
दुनिया में वह पिता ही तो है. जो औलाद को
बेमतलब प्यार करता है।
बिन बताये वो हर बात जान जाते हैं, मेरे पापा मेरी हर बात मान जाते हैं।
फुल कभी दोबारा नहीं खिलते, जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते मिलते है लोग हजारों दुनिया में, पर पापा जितने प्यारे नहीं मिलते।
पिता जमीर है
पिता जागीर है
जिसके पास ये है वह सबसे अमीर है
कंधो पर झुलाया कंधो पर घुमाया,
एक पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया।
खुशिया जहाँ की सारी मिल जाती है, जब पापा की गोद में झपकी मिल जाती है।
जेब ख़ाली हो फिर भी मैंने कभी मना करते नहीं देखा मैंने पापा से अमीर कोई इंसान नहीं देखा।