अच्छी राय और अच्छी चाय सिर्फ कहीं कहीं ही मिलती है..
अमीरी और गरीबी नहीं देखती साहब,
ये चाय है सबको एक सा सुकून देती है !
चाय और चाहत एक जैसे होते है,
मिले तो सुकून ना मिले तो बे-करारी..!
चाय, बारिश और कुछ गाने, सुकून ही सुकून हैं !!
चाय की बात सुनते ही मुस्कुराने लगते हो
मेरी तरह तुम भी चाय के दीवाने लगते हो!
दूध से कहीं ज्यादा देखे है
मैंने शौक़ीन चाय के !
दूध से सिर्फ हड्डिया मजबूत होती है
और चाय से रिश्ते,
दोस्ती और मोहब्बत
एक तो वो इतने हसीन, ऊपर से चाय के शौक़ीन !
हलके में मत लेना तुम सावले रंग को,
दूध से कहीं ज्यादा देखे हैं शौकीन मैंने चाय के !
काश… जिन्दगी भी चाय जैसी होती, मौसम कोई भी हो, अच्छी लगती।
ख़ूबसूरत इतवार और तुम्हारा ख्याल,, बेपनाह इश्क और एक कप चाय
मजबूत रिश्ते और कडक चाय धीरे धीरे बनते है
मन के थकान को दूर करती है चाय,
स्वाद बढ़ जाएँ अगर आपके हाथो से मिल जाएँ !
मोहब्बत हो या चाय,
एकदम कड़क होनी चाहिए !
सुबह की चाय और इश्क दोनों एक जैसे हैं,
हर बार वही नयापन और हर बार वही ताजगी।
सुबह होते ही एक ही एहसास,
लंबी सांस और चाय की तलाश
यादों में आप और हाथ में चाय हो,
फिर उस सुबह की क्या बात हो।
ये जो चाय से इतनी मोहब्बत है,
कसम से ये सब तुम्हारी बदौलत है !